प्रिय पाठको, आप सभी का हमारे वेबसाइट "HINDINFO.COM" पर हार्दिक स्वागत है।
आज आप लोग जो वेबसाइट देख रहे है, यह मेरा पहला वेबसाइट है। मैं ऐसा कुछ करने वाला नहीं था, यह सब अचानक हुआ। मै उस घटना का आप लोगो के सामने जिक्र करना चाहता हूं, जिसने मुझे वेबसाइट बनाने के लिए प्रेरित किया। एक दिन मै इंटरनेट पर विज्ञान के विषय पर कुछ जनकारी ढूंढ रहा था, उसी दौरान, मैंने पाया कि हिंदी में जो जानकारियां विकिपीडिया एवम अन्य वेबसाइटों पर मौजूद है, अगर उसकी तुलना अंग्रेजी भाषा में मौजूद जानकारी से कि जाएं, तो वह या तो अधूरी है, या फिर बेहतर समझने योग्य नहीं। मुझे यह बिल्कुल ही, अच्छा नहीं लगा मै सोच में पड़ गया, कि मुझे इंग्लिश का ज्ञान है, तो मै पढ़ ले रहा हूं, पर मेरे मित्र, परिजन, सहपाठी एवम बहुत सारे लोग ऐसे है, जिनको इंग्लिश का अच्छे से ज्ञान नहीं है, जिसकी वजह से ज्ञान के समुन्द्र से वो बेहतरीन मोती का चुनाव नहीं कर पाते है, और पीछे रह जाते है। यह बात मेरे दिल में घर कर गई, और तभी इस वेबसाइट जन्म हुआ।
प्रिय दोस्तों, मेरा यह वेबसाइट आप लोगो को ही समर्पित है, मै पूरी कोशिश करूंगा, कि मै अपने वेबसाइट पर बहुत सारे विषयों पर लिखुं, जिसमें आप तक ज्ञान जाने के बीच में भाषा की बाध्यता ना हो।
प्रिय सहपाठियों, मेरा दिल विज्ञान तथा तकनीक से जुड़ा हुआ है। मै ये नहीं कहता कि मुझे सब ज्ञात है, लेकिन यह जरूर विश्वास दिलाता हूं, कि अगर किसी विषय पर आपको जानकारी चाहिए, तो मै बहुत से स्रोतों से प्राप्त डाटा, का विश्लेषण करके, एक बेहतर तरीके से समझा सकता हूं, जिसको आपको जानना था।
मैंने अभी कुछ विषयों पर लिखा है, पर मेरे द्वारा सम्पूर्ण कोशिश यह रहेगी, कि ज्यादा से ज्यादा विषयों को शामिल किया जाए।
मैंने अपने द्वारा लिखे जाने वाले विषयों को चार प्रकार के समूहों में वर्गीकृत किया है, हरेक समूह का उद्देश्य अलग-अलग है। वर्गीकरण का उद्देश्य, पाठको को, विषय चुनाव कि सुविधा प्रदान करना है।
1.विज्ञान(Science). इसमें मैंने कुछ ऐसे विषयों को शामिल किया है, जो विद्यार्थियों द्वारा समझने में कठिन मालूम पड़ते है। मेरा प्रयत्न छात्रों के अंदर विज्ञान की रुचि बढ़ाना है।
2.तकनीक(Technical). यह विषय वर्तमान में हाईटेक हो रहे, दुनिया को देखते हुए रखा गया है, इसमें दी गई जानकारियां सब लोगो तक लाभ पहुंचाने में काबिल होगी, और मेरा यह शत-प्रतिशत प्रयास रहेगा, की वह छोटी सी छोटी चीज, जिसे आप केवल नाम से जानते है, उसका आपको विवरण भी प्राप्त हो।
3.विविध(Miscellaneous). इस समूह के बारे में मैंने कुछ सोचा नहीं था, पर इसकी सख्त जरूरत पड़ी, क्यूंकि कुछ ऐसे भी विषय है, जो ऊपर के समूहों में शामिल नहीं हो सकते है, और जिनको अलग-अलग समूहों में बांटना भी सम्भव नहीं है, साथ ही साथ वो विषय इतने महत्व रखते है, कि उन्हें छोड़ भी नहीं सकते। इस समूह का उद्देश्य हर विषय को केद्रित करना है।
4.प्रेरक विचार(Motivational Thought). यह समूह बहुत उम्मीद के साथ, छात्रों/पाठको में एक सकारात्मक ऊर्जा के जागरण की भावना से बनाया गया है।
मेरे ये चंद शब्द, अगर एक भी छात्र/ पाठक में हिम्मत/लगनता कि भावना बढ़ाने में मदद करता है, तो मै समझूंगा, की मेरा प्रयत्न सार्थक हुआ।
प्रिय पाठको, मेरे अधिकतर विषय विज्ञान और तकनीक से संबंधित होंगे, क्युकी वर्तमान समय में इन दोनों विषयों को अच्छे से जानना बहुत जरूरी है।
मेरे वेबसाइट पर आपको शब्द के धनी एवम समझने योग्य भाषा से परिपूर्ण विषय उपलब्ध होंगे, जो शत-प्रतिशत विश्वसनीय स्रोतों से संग्रहित किया होगा।
स्थापना - अक्टूबर 2013
लेखक - अक्षय ब्रह्मभट्ट
ईमेल- contact@hindinfo.com
आप सभी का तहे दिल से बहुत - बहुत धन्यवाद, कि आप हमारे वेबसाइट पर पधारे। यदि आपको किसी विषय पर जानकारी चाहिए, तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट, या फिर मुझे ईमेल कर सकते है, आपके सुझाव का तहे दिल से हमेशा स्वागत रहेगा। मुझे उम्मीद है, कि आप सब को यह वेबसाइट पसंद आ रहा होगा। धन्यवाद।
- Akshay Bhatt