e-MRO ऑनलाइन में कैसे बनाए, आइए इस पर गहन चर्चा करते है।

श्री अक्षय भट्ट
1
P - 113
Date - 22nd Aug 2021

स्वतंत्रता दिवस के सुबह अवसर पर, आज का पोस्ट फौजी भाईयो को समर्पित है। आज मैं रक्षा बलो से संबंधित, एक छोटी सी जानकारी स्पष्ट कर रहा हूं, जिसे की मेरे फौजी भाईयो की कुछ काम आसानी से हो जाएं। हमारे फौजी भाई बॉर्डर पर तैनात रहते है, उनके लिए इंटरनेट पर समय बिताना, अपडेट रहना बहुत मुश्किल है, उनके पास तो स्मार्ट फोन रखने की भी इजाजत नहीं है, अगर किसी ने रखा भी होगा तो वहां नेटवर्क नही होगा। फिर जब नेटवर्क में आते है, इंटरनेट पर अपनी जरूरी जानकारी ढूंढ नही पाते, क्योंकि सब कुछ अंग्रेजी भाषा में है, ऐसा नहीं की फौजी भाईयो को अंग्रेजी नही आता, बिलकुल आता है, पर उन्हे हिंदी जल्दी समझ आती है। तो इसलिए आज की जानकारी हिंदी में हीं होगी। दोस्तो, आज हम एम आर ओ पर चर्चा करने वाले है।

MRO, पूरा नाम Military Receivable Order होता है। कुछ समय पहले यह ऑफलाइन में होता था, जिसके लिए फौजी भाईयो को लंबे समय तक बैंक के लाइन में खड़ा होना पड़ता था, पर अब यह सूचित करते हुए, खुशी हो रही है, की अब इसको ऑनलाइन में मिनटों में कर सकते है। दरसल, एमआरओ का प्रयोग मिलिट्री में तब होता है, जब सरकार का पैसा वापस करना होता है। भारतीय जवानों को अस्थाई ड्यूटी, स्थाई ड्यूटी, एलटीसी, वेतन आदि भत्ते प्राप्त होते है, इस दौरान कभी कभी प्राप्त राशि के अपेक्षा  खर्चा कम होता है, जो राशि बच जाता है, उसे भारत सरकार को लौटाना पड़ता है, इसके लिए पहले एक फार्म में सभी जरूरी जानकारी भरकर, बैंक के लाइन में लग के हमारे फौजी जवान इसे जमा करते थे। यह कार्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में ही होता था, अब आप सबको एसबीआई के बारे ने क्या बताना, आप भली भांति जानते हो, की इसके कर्मचारी कितने तेज काम करते है! बेचारे हमारे फौजी पूरा दिन लाइन में लगने के बाद एमआरओ की राशि जमा करवा के एमआरओ बनवा पाते थे।


पर अब ये बिलकुल आसान हो गया है, स्टेट बैंक कलेक्ट के माध्यम से यह ऑनलाइन में मिनटों में हो सकता है। लेकिन इसमें भी समस्या है, विधि जानकारी नही होने के कारण ये साइबर कैफे, अथवा किसी अन्य व्यक्ति की मदद लेते है, जिसके वजह से उन्हें अतिरिक्त पैसे देकर काम करवाना पड़ रहा है। मुझे यह देखा नही गया और मैं आज ये पोस्ट लिख रहा हूं, इसमें मैं हरेक विधि को स्टेप बाई स्टेप आपको बताऊंगा और उसके फोटो भी दूंगा जिसे देख कर आप आसानी से प्रक्रिया को कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है:-

1. इस काम को आप मोबाइल अथवा कंप्यूटर दोनो पर कर सकते है, इसमें कोई भी समस्या नहीं है। यदि आप मोबाइल पर कर रहे है, तो मैं आपको गूगल के क्रोम ब्राउजर प्रयोग करने की सलाह दूंगा। गूगल का क्रोम ब्राउजर खोले और दाहिने तरफ ऊपर की ओर कोने में मौजूद तीन बिंदू पर क्लिक करेंगे जो कुछ इस तरह का दिखेगा।



2. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आप को बहुत सारे ऑप्शन्स दिखेंगे उसमे आपको डेस्कटॉप व्यू पर क्लिक करना है (देखे चित्र 2)। फिर आप कंप्यूटर का मजा मोबाइल पर उठा सकते है, जो लोग कंप्यूटर पर करना चाहते है, उनको भी मैं क्रोम ब्राउजर के इस्तेमाल की सलाह देता हूं, सर्वप्रथम गूगल सर्च खोलना है, और उसमे लिखना है, e-MRO। जैसा कि नीचे दिखाया गया है। ( देखे चित्र 3)

3. सर्वप्रथम जो आ रहा है, MoD SBO-CMP इस पर क्लिक करेंगे, इसके हमे कुछ इस तरह का दिखेगा जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है।

4. यह CGDA का वेबसाइट है, इसमें नीचे दिए हुए ऑप्शन्स में से लॉगिन टू e-MRO पर क्लिक करेंगे।  


5. फिर आपको कुछ इस तरह से प्रदर्शित होगा, ऐसा कुछ दिनों से हो रहा है, क्यूंकि अब यह एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से पेमेंट हो रहा है, इस विधि को बताने का मतलब यहीं था, अगर आप यहां तक कोशिश करके रूक जाते है, तो आगे कैसे होगा, मतलब थोड़ा भी को कन्फ्यूजन नही छोड़ना है। तो चलिए आगे की प्रक्रिया के बारे में बात करते है।

6. अभी चुकी अब यहां से वेबसाइट बदल दिया गया है, इसलिए हम फिर से गूगल क्रोम में जायेगे, और इस बार SBI COLLECT टाइप करेंगे। और सबसे पहले वाले पर क्लिक करेंगे फिर आपको कुछ इस तरह का प्रदर्शित होगा।

7. इसके बाद आपको दो ड्राप डाउन मिलेगा,  एक में आपको स्टेट ऑफ कॉरपोरेट और दूसरे वाले में टाइप सेलेक्ट करना होता है। जैसा कि मैंने नीचे चित्र में दिखाया है, वैसे आपको सेलेक्ट करना है।

8. इसके हमे फिर एक ड्राप डाउन मिलेगा, जिसमे गवर्नमेंट डिपार्टमेंट का नाम डालना है, ड्राप डाउन के सबसे अंत में हमे e-MRO का ऑप्शन मिलेगा, उसको सेलेक्ट करना है, और सबमिट पर क्लिक करना है।

9. अब हमे नीचे दिए गए सारे डिटेल्स भरना है, और सबमिट करना है, ध्यान रहे, एड्रेस आदि लिखते समय (, - / or ) आदि का प्रयोग नहीं करना है, साथ ही साथ लगी तेजी से आगे बढ़ना है, नहीं तो सेशन एक्सपायर्ड का संदेश मिलेगा और आपको फिर से पूरी प्रक्रिया दुहरानी पड़ेगी।

10. इसके बाद आपको कुछ इस तरह का पटल दिखेगा, इसमें मैने अपने निजी जानकारी निकाल दी है, इसलिए यह खाली दिखेगा, पर आपके केस में क्यूंकि आपने सब अच्छे भरा है, इसलिए भरा हुआ दिखेगा, अच्छे से एक बार डिटेल्स चेक कर ले, उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक करें।



11. कन्फर्म पर क्लिक करे ही आपको पेमेंट मैथड पूछा जायेगा, की आप नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड जिसे भी पेमेंट करना चाहते है, उसको सेलेक्ट करके डिटेल्स डालकर कर सकते है, अथवा ब्रांच में जाने का भी ऑप्टिना दिखेगा, यदि आप ब्रांच में जाकर पेमेंट करना चाहते है, तो एसबीआई ब्रांच को सेलेक्ट करना है, फिर हमे एक पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा उसको डाऊनलोड करके प्रिंट लेना है, तथा उसके साथ ब्रांच में जाना, वहां पैसा देने से बैंक अधिकारी एक जर्नल नंबर साल कर स्टांप दल कर आपकी कॉपी आपको वापस लौटा देगा। दूसरी ओर अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते है, तो सफल पेमेंट होने के बाद आपको एक एक पीडीएफ मिलेगा, उसे डाउनलोड करके पावती के रूप में आप उसका उपयोग कर सकते है। 






मुझे उम्मीद है, आप लोग इस प्रक्रिया को अच्छे से समझ जायेंगे। जय हिंद धन्यवाद।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link the comment box. Thank you.

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!