Hybridization (प्रसंकरण) क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, इसका शर्त, गुण तथा प्रकार के बारे में उदाहरण के साथ वर्णन करें। SP, SP2, SP3, SP3D, SPED2, और SP3D3 क्या है?

श्री अक्षय भट्ट
0
P - 363
DATE - 16 DEC 23

(toc)#title=(Table of Content)

Hybridization (प्रसंकरण) क्या है,

H(caps)ybridization वह प्रक्रिया है, जिसमें एक परमाणु के दो या दो से अधिक ऑर्बिटल आपस में Intermixing होकर Hybridized ऑर्बिटल का निर्माण करता है। इस प्रक्रिया में हमेशा Orbital ही भाग लेते है, इसमें इलेक्ट्रॉन भाग नहीं लेता है। यह हमेशा एक ही परमाणु में समान ऊर्जा वाले कई परमाणु मिलकर प्रक्रिया पूरा करते है। प्रक्रिया में भाग लेने वाला प्रत्येक ऑर्बिटल कि ऊर्जा एक समान होती है।  

Conditions of Hybridization 

Hybridization कि प्रक्रिया पूरा होने के लिए निम्न शर्तों को पूरा होना चाहिए, जो इस प्रकार से है-

1.    किसी खास परमाणु के ऑर्बिटल ही प्रक्रिया में भाग लेते है। प्रसंकरण के पश्चात् केवल ऑर्बिटल ही Hybridized होते है। इसमें हमेशा ऑर्बिटल भाग लेता है, इसमें कभी इलेक्ट्रॉन भाग नहीं लेता है।

2.    Hybridization प्रक्रिया में भाग लेने वाले ऑर्बिटलों कि ऊर्जा हमेशा समान होनी चाहिए, तभी यह प्रक्रिया सपन्न होगी, असमान ऊर्जा वाले ऑर्बिटल के बिच प्रसंकरण कि क्रिया नहीं होती है। 

Characteristics of Hybridization 

Hybridization प्रक्रिया के पश्चात् बने हुए प्रसंकरित ऑर्बिटल के निम्न गुण होती है -

1.    प्रसंकरित ऑर्बिटल के ऊर्जा और आकृति लगभग एक समान होती है। दोनो में बहुत ही कम अंतर पाया जाता है। 

2.    जो Hybridized Orbital बंंधन निर्माण में भाग लेते है, उसमें एक इलेक्ट्रॉन जरूर पाया जाता है, जो बंधन निर्माण में सहायक होता है। 

Types of Hybridization   

प्रसंकरण मुख्यत: छह प्रकार का होता है, जो इस प्रकार से है-

1.    sp Hybridization

2.    sp2 Hybridization

3.    sp3 Hybridization

4.    sp3d Hybridization

5.    sp3d2 Hybridization

6.    sp3d3 Hybridization

अब हम बारी बारी से सभी प्रकारों के बारे में चर्चा करेंगे, जिसको चित्र सहित उदाहरण के साथ समझाने का प्रयास रहेगा, उम्मीद है, आपको पसंद आएगा, अपनी कॉमेंट हमें जरूर दें, और यदि कोई सवाल आपके दिमाग में चल रहा है, तो आप इसे कॉमेंट में पूछ सकते है। 

 1.    sp Hybridization       

जब एक s-Orbital और एक p-Orbital आपस में Intermixing होने के पश्चात् समान ऊर्जा वाले दो sp Hybridized Orbitals का निर्माण करते है, तो इस प्रक्रिया को sp Hybridization कहा जाता है।

उदाहरण - Acetylene(C2H2) का निर्माण 

2.    sp2 Hybridization

जब एक s-Orbital और दो p-Orbitals आपस में Intermixing होने के पश्चात् समान ऊर्जा वाले तीन sp2 Hybridized Orbitals का निर्माण करते है, तो इस प्रक्रिया को sp2 Hybridization कहा जाता है।

उदाहरण - Ethylene(Alkene) का निर्माण 

3.    sp3 Hybridization

जब एक s-Orbital और तीन p-Orbitals आपस में Intermixing होने के पश्चात् समान ऊर्जा वाले चार sp3 Hybridized Orbitals का निर्माण करते है, तो इस प्रक्रिया को sp3 Hybridization कहा जाता है।

उदाहरण - Alkane का निर्माण 

4.   sp3d Hybridization

जब एक s-Orbital और तीन p-Orbitals और एक d-Orbital आपस में Intermixing होने के पश्चात् समान ऊर्जा वाले पांच sp3d Hybridized Orbitals का निर्माण करते है, तो इस प्रक्रिया को sp3d Hybridization कहा जाता है।

उदाहरण - Phosphorous Penta Chloride(PCL5) का निर्माण

5.    sp3d2 Hybridization

जब एक s-Orbital और तीन p-Orbitals और दो d-Orbital आपस में Intermixing होने के पश्चात् समान ऊर्जा वाले छह sp3d2 Hybridized Orbitals का निर्माण करते है, तो इस प्रक्रिया को sp3d2 Hybridization कहा जाता है।

उदाहरण - SF6 का निर्माण 

6.    sp3d3 Hybridization

जब एक s-Orbital और तीन p-Orbitals और तीन d-Orbital आपस में Intermixing होने के पश्चात् समान ऊर्जा वाले सात sp3d3 Hybridized Orbitals का निर्माण करते है, तो इस प्रक्रिया को sp3d3 Hybridization कहा जाता है।

उदाहरण - IF7  का निर्माण




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link the comment box. Thank you.

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!